मिलिंद चित्तल की प्रस्तुति कल
नवरस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट की तरफ से ‘ख्याल एंड ठुमरी ऑफ किराना घराना’ का आयोजन किया जायेगा. 23 मई को तारामंडल ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले एक दिन के इस कार्यक्रम में देश के ख्यातिप्राप्त शास्त्रीय गायकों में शुमार पंडित मिलिंद चित्तल अपनी प्रस्तुति देंगे. ज्ञात हो कि पंडित फिरोज दस्तुर से सानिध्य प्राप्त […]
नवरस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट की तरफ से ‘ख्याल एंड ठुमरी ऑफ किराना घराना’ का आयोजन किया जायेगा. 23 मई को तारामंडल ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले एक दिन के इस कार्यक्रम में देश के ख्यातिप्राप्त शास्त्रीय गायकों में शुमार पंडित मिलिंद चित्तल अपनी प्रस्तुति देंगे. ज्ञात हो कि पंडित फिरोज दस्तुर से सानिध्य प्राप्त पंडित मिलिंद ने पंडित दिनेश कैकानी और पंडित यशंवतबुआ जोशी से भी दीक्षा प्राप्त की है. पंडित मिलिंद देश, विदेश में आयोजित कई कंसर्ट में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं. इस बारे में और जानकारी देते हुए ‘नवरस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट’ के सेक्रेटरी और जीवक हार्ट हॉस्पीटल के एमडी डॉक्टर अजीत प्रधान ने बताया कि यह संस्थान बिहार में हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक को प्रमोट करने के लिए हमेशा पहल करती रही है.