बरातियों की जीप पलटी, तीन मरे

लखीसराय के भंडार से अरियरी के बेलछी गांव आ रही थी बरातसंवाददाता, शेखपुरालखीसराय-शेखपुरा स्टेट हाइवे पर सिरारी मोड़ के पास बरातियों से भरी जीप पलट गयी, जिससे तीन बरातियों की मौत हो गयी और 30 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, बुधवार की मध्य रात्रि लखीसराय जिले के मननपुर थाना स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 3:04 AM

लखीसराय के भंडार से अरियरी के बेलछी गांव आ रही थी बरातसंवाददाता, शेखपुरालखीसराय-शेखपुरा स्टेट हाइवे पर सिरारी मोड़ के पास बरातियों से भरी जीप पलट गयी, जिससे तीन बरातियों की मौत हो गयी और 30 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, बुधवार की मध्य रात्रि लखीसराय जिले के मननपुर थाना स्थित भंडार गांव से बरात शेखपुरा के अरियरी थाना स्थित बेलछी गांव जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक गाड़ी से चकमा खाने के कारण बरातियों से भरी जीप करीब 20 फुट गड्ढे में जा पलट गयी. इसमें भंडार गांव के 42 वर्षीय दशरथ दास, 17 वर्षीय बबलू कुमार को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, मुंगेर के बरियारपुर गांव निवासी लक्ष्मी दास की मौत लखीसराय के रामगढ़ अस्पताल में हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर किये गये एक और बराती की मौत हो गयी. साथ ही सोनबरसा के श्रवण कुमार, भंडार गांव के मनोज दास, सुगन कुमार, नवीन दास, विकास कुमार, नीलकमद, कुदुआ गांव निवासी अजीत कुमार समेत 30 लोग जख्मी हो गये.

Next Article

Exit mobile version