नौबतपुर की खबर सं / पेज 7
किसान की हत्या के लिए केंद्र व राज्य जिम्मेवार आत्महत्या करनेवाले किसान के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व सांसद नौबतपुर . थाना क्षेत्र के चेचौल गांव में मंगलवार को आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करनेवाले किसान रमेश सिंह के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने गुरुवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]
किसान की हत्या के लिए केंद्र व राज्य जिम्मेवार आत्महत्या करनेवाले किसान के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व सांसद नौबतपुर . थाना क्षेत्र के चेचौल गांव में मंगलवार को आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करनेवाले किसान रमेश सिंह के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने गुरुवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद पहुंचे. उन्होंने इस घटना पर दु:ख जताया व इस घटना के लिए राज्य व केंद्र सरकार दोनों को जिम्मेवार ठहराया. श्री प्रसाद के नेतृत्व में माले और अखिल भारतीय किसान महासभा की संयुक्त जांच टीम ने घटनास्थल का दौरा कर किसान रमेश सिंह की खुदखुशी मामले की जांच की. जांच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारों की नीति कृषि व किसान विरोधी है. आज खेती घाटे का सौदा बन गयी है. इसी वजह से किसान आत्महत्या कर रहे हैं. किसान रमेश सिंह ने फसल क्षति के लिए आवेदन भी दे रखा था, पर कोई मुआवजा नहीं मिला. उन्होंने सरकार से पीडि़त परिवार को हर संभव मदद करने तथा उचित मुआवजा देने की मांग की. मौके पर राजेंद्र पटेल, उमेश सिंह, मधेश्वर शर्मा, देवेंद्र वर्मा आदि मौजूद थे. वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने भी किसान रमेश सिंह के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.