इंटर साइंस का परिणाम: बड़ी संख्या में छात्रों ने की गड़बड़ी की शिकायत, पहले पास को किया फेल अब हो रहा पैसे का खेल

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के इंटर साइंस का रिजल्ट जारी करने के दूसरे दिन ही परीक्षा समिति में एक बार फिर शिकायतों की भरमार पहुंचनी शुरू हो गयी है. अधिकतर छात्रों ने वेबसाइट पर जारी मार्क्‍स शीट में भी भारी गड़बड़ी की शिकायत दर्ज करायी है. मार्क्‍सशीट पर कुछ छात्रों के अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 6:10 AM
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के इंटर साइंस का रिजल्ट जारी करने के दूसरे दिन ही परीक्षा समिति में एक बार फिर शिकायतों की भरमार पहुंचनी शुरू हो गयी है. अधिकतर छात्रों ने वेबसाइट पर जारी मार्क्‍स शीट में भी भारी गड़बड़ी की शिकायत दर्ज करायी है. मार्क्‍सशीट पर कुछ छात्रों के अंक ही नहीं चढ़े, तो कुछ छात्रों के सभी विषयों में पास होने के बाद भी फेल लिख दिया गया है. इससे छात्र परेशान हैं. यही नहीं,उनको बोर्ड कार्यालय के आस पास मंडरा रहे दलाल भी इसे ठीक कराने के नाम पर मोटी रकम की डिमांड कर रहे हैं.

जिनके मार्क्‍सशीट में गड़बड़ी हुई है,उनमें कई ऐसे छात्र भी हैं, जिन्होंने मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षाएं उत्तीर्ण कर ली है. इस गड़बड़ी से उनका भविष्य दावं पर है. हालांकि परीक्षा समिति ऐसे छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था के तहत जांच करा कर जल्द से जल्द सुधार करा कर उन्हें ठीक मार्क्‍सशीट जारी करने की बात कह रही है. उधर छात्र अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं. बड़ी संख्या में सूबे से छात्र गुरुवार को को बिहार बोर्ड कार्यालय पहुंचे थे और उन्होंने सुधार के लिए आवेदन किया है. पहले दिन करीब 400 छात्रों ने स्कूट्रनी के लिए आवेदन दिया है.

केस-1
चक्रधर पांडे ( रॉल कोड – 11030, रौल नंबर-40002, गवर्नमेंट स्कूल, एलबीएस नगर, पटना) : कंपल्सरी हिंदी में फेल कर दिया गया जबकि थ्योरी में 31 समेत 57 अंक आये थे. इसमें उत्तीर्ण होने के लिए सिर्फ 30 अंकों की जरूरत थी. इस वजह से इंटर परीक्षा में ओवर ऑल भी मुङो फेल घोषित कर दिया गया है.
केस-2
आनंद सिंह (रौल कोड- 11075, रौल नंबर-40001, केबी सहाय हाई स्कूल शेखपुरा, पटना) : मुङो भी हिंदी में फेल कर दिया गया है जबकि मेरे 28 अंक हैं और पास होने के लिए सिर्फ 15 अंक चाहिए. मुङो भी ओवर ऑल फेल कर दिया गया है. ऐसे छात्रों की संख्या बहुत है. मैं रिजल्ट में सुधार करने गया तो मुझसे एक व्यक्ति ने एक हजार रुपये की मांग भी और कहा कि पास करा देंगे. कुछ और लोगों से भी पैसे की मांग की जा रही थी.
केस-3
सुमन कुमार ( रौल कोड : 21158, रौल नंबर : 10114, सीताराम यादव उच्च माध्यमिक स्कूल, गया) : मैंने बिहार मेडिकल की परीक्षा पास की है लेकिन मुङो फेल कर दिया गया है. मुङो ऑब्जेक्टिव का अंक नहीं दिया गया है.
पेंडिंग रिजल्ट की वजह से भी गड़बड़ी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने करीब चार हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग रखा है. ऐसे तीन हजार छात्रों का रिजल्ट गुरुवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जबकि अभी भी एक हजार छात्रों का रिजल्ट अपलोड करना बाकी है. अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद ने बताया कि रिजल्ट तैयार है, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों ने उसे अपलोड नहीं किया जा सका है.
स्क्रूटनी के लिए आवेदन 31 तक
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि रिजल्ट के लिए 31 मई तक आवेदन किया जा सकता है और ऐसे सभी छात्रों का रिजल्ट 15 जून तक सुधार करके प्रकाशित कर दिया जायेगा.
26 को कॉमर्स व 30 जून को इंटर आर्ट्स का रिजल्ट
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 26 मई को कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. वहीं इंटर आर्ट्स का रिजल्ट 30 जून को आ जायेगा. दोनों ही रिजल्ट शिक्षा मंत्री जारी करेंगे.
15 से 20 जून के बीच मैट्रिक का रिजल्ट
बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार मैट्रिक रिजल्ट देने की तैयारी जोरों पर है. 15 से 20 जून के बीच मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.
गलती है तो उसमें सुधार किया जायेगा
बड़े पैमाने पर रिजल्ट बाने में कहीं कोई खामी रह जाती है इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. सब कुछ कंप्यूटराइज्ड होता है उसमें भी कई तरह की गलतियां हो जाती हैं. रिजल्ट में कहीं कोई कमी रह गयी है तो उसमें सुधार कराया जायेगा. यह हमारी जिम्मेवारी है. छात्र स्क्रूटनी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. जिन छात्रों ने मेडिकल, इंजीनियरिंग या कोई और बड़ी परीक्षा उत्तीर्ण की है तो उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी. उनके मार्क्‍सशीट में कोई गड़बड़ी है, तो अपने मार्क्‍सशीट और परीक्षा उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट लगा कर सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं ऐसे छात्रों का 7-8 जून तक रिजल्ट में सुधार करा दिया जायेगा.
प्रो लालकेश्वर प्रसाद, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड

Next Article

Exit mobile version