मौलवी-फोकानिया की परीक्षा में सुविधाओं की कमी पर छात्रों ने किया विरोध
– देर से प्रश्न पत्र मिलने और सुविधा नहीं होने से नाराज थे छात्र संवाददाता, पटना बिहार मदरसा बोर्ड की मौलवी फोकानिया की परीक्षा दूसरे दिन संपन्न हो गई. हालांकि दूसरे दिन भी मुस्लिम हाई स्कूल अशोक राजपथ पर सुविधाएं नहीं होने की वजह से छात्रों ने विरोध किया. हालांकि परीक्षाएं फिर भी आयोजित हुईं. […]
– देर से प्रश्न पत्र मिलने और सुविधा नहीं होने से नाराज थे छात्र संवाददाता, पटना बिहार मदरसा बोर्ड की मौलवी फोकानिया की परीक्षा दूसरे दिन संपन्न हो गई. हालांकि दूसरे दिन भी मुस्लिम हाई स्कूल अशोक राजपथ पर सुविधाएं नहीं होने की वजह से छात्रों ने विरोध किया. हालांकि परीक्षाएं फिर भी आयोजित हुईं. छात्र परीक्षा के दौरान देर से प्रश्न मिलने की भी शिकायत की. मौलवी के एक छात्र गजनफर ने बताया कि सुविधाओं की भी काफी कमी है. छात्र गर्मी में ही परीक्षा दे रहे हैं और उन्हें पानी तक परीक्षा के दौरान नहीं दिया जा रहा है. दूसरे दिन पहली पाली में फोकानिया में दिनीयात प्रथम व दूसरी पाली में दिनीयात द्वितीय की परीक्षा हुई. वहीं मौलवी में प्रथम पाली में अरबी प्रथम व द्वितीय पाली में अरबी द्वितीय की परीक्षा हुई. पहली पाली 8.45 से 12.00 बजे तक और दूसरी पाली 1.45 से 2 बजे तक आयोजित की गई. प्रायोगिक परीक्षाएं 29 व 30 तारीख को आयोजित की जायेगी. प्रायोगिक परीक्षाएं मदरसों में ही आयोजित उसका रिजल्ट 1 जून तक बोर्ड को भेजना अनिवार्य है.