बिजली कंपनी में मीटर रीडर के 1280 वेकेंसी रद्द

संवाददाता,पटनाबिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने मीटर रीडर के लिए निकाले गये 1280 पदों के लिए वेकेंसी रद्द कर दी है. मीटर रीडर पद के लिए जिन आवेदक ने आवेदन भरा है उनका आवेदन फीस शीघ्र वापस किया जायेगा. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के ओसडी (मानव संसाधन व प्रशासन) अनुराग कौशल सिंह ने नोटिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 11:03 AM

संवाददाता,पटनाबिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने मीटर रीडर के लिए निकाले गये 1280 पदों के लिए वेकेंसी रद्द कर दी है. मीटर रीडर पद के लिए जिन आवेदक ने आवेदन भरा है उनका आवेदन फीस शीघ्र वापस किया जायेगा. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के ओसडी (मानव संसाधन व प्रशासन) अनुराग कौशल सिंह ने नोटिस जारी किया है. कंपनी ने छह मई 2015 को नॉर्थ बिहार व साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी में मीटर रीडर की बहाली के लिए 1280 वेंकेंसी निकाली थी. इसमें सामान्य 640, एससी 205, एसटी 13, इबीसी 230, बीसी 154 व महिला बीसी कोटा में 38 पद थे. आवेदक को ऑन लाइन आवेदन 22 मई तक व प्रिंटेड आवेदन दो जून तक भरना था. आवेदन के साथ एससी-एसटी के लिए 125 व अन्य आवेदक के लिए पांच सौ रुपये आवेदन फीस निर्धारित था.

Next Article

Exit mobile version