स्टूडेंट्स को दी गयी आंत्रप्रिन्योर की जानकारी

सीयूएसबी में हुआ आयोजनकई एक्सपर्ट्स ने बताये आंत्रप्रिन्योर के गुरलाइफ रिपोर्टर @ पटनासेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में स्टूडेंट्स के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तीन दिनों के लिए आयोजित हुए इस वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को आंत्रप्रिन्योर के बारे में जानकारी दी गयी. इसमें फिनांस, बैंक, एचआर के साथ और भी सेक्टरों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 11:04 AM

सीयूएसबी में हुआ आयोजनकई एक्सपर्ट्स ने बताये आंत्रप्रिन्योर के गुरलाइफ रिपोर्टर @ पटनासेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में स्टूडेंट्स के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तीन दिनों के लिए आयोजित हुए इस वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को आंत्रप्रिन्योर के बारे में जानकारी दी गयी. इसमें फिनांस, बैंक, एचआर के साथ और भी सेक्टरों के एक्सपर्ट्स ने स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया.जानकारी से कर सकते हैं ग्रोथ इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सीआइआइ के अभिजीत राज ने बताया कि इस उद्देश्य स्टूडेंट्स को आंत्रप्रिन्योर और फिल्ड के बारे में बताना था. इसमें यह बताया गया कि बिहार में कैसे और कहां ग्रोथ हो सकता है. इस आयोजन में अरुण कुमार (एमडी, वैशाली इंडस्ट्रीज), संजय गोयनका (वीपी बीआइए), अतुल प्रियदर्शी (डायरेक्टर, एचआर सॉल्यूशन), एमके सिन्हा (वीपी, एनएचआरडी), डॉक्टर विवेकानंद पांडेय (डीन, एमिटी यूनिवर्सिटी) और टोनी शर्मा ने अलग-अलग इश्यू पर स्टूडेंट्स को बताया.

Next Article

Exit mobile version