पटना में दो बम ब्लास्ट, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह दो बम के ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही लोगों में दहशत फैल गया. राजधानी के आशियाना नगर स्थित पासपोर्ट ऑफिस के निकट आज सुबह कूड़े के ढेर में रखे गये दो बमों के ब्लास्ट होने की जानकारी मिलते ही शहर के लोगों में सनसनी फैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 11:44 AM

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह दो बम के ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही लोगों में दहशत फैल गया. राजधानी के आशियाना नगर स्थित पासपोर्ट ऑफिस के निकट आज सुबह कूड़े के ढेर में रखे गये दो बमों के ब्लास्ट होने की जानकारी मिलते ही शहर के लोगों में सनसनी फैल गयी. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है. बम ब्लास्ट की खबर मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

राजधानी के आशियाना नगर इलाके में हुए दो बम विस्फोट की खबर मिलते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए और घटनास्थल पर जमा होने लगे. बम विस्फोट की आवाज सुनकर पासपोर्ट ऑफिस के कर्मचारी और पासपोर्ट बनवाने पहुंचे लोग भी दहशत में भागने लगे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करने के साथ ही जांच में जुट गयी. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही पूछताछ के बाद छोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक शुरु आती जांच में पटाखा बम लग रहा है. फिलहाल मौके से नमूने जुटा लिए गए हैं और जांच चल रही है.

उधर, स्थानीय लोगों के मुताबिक विस्फोट इतना तेज था कि आसपास का इलाका दहल गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार बम हल्के थे, जिसकी वजह से किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले राजधानी के अगमकुआं इलाके के एमआइजी फ्लैट में भी बम विस्फोट हुआ था. जांच के बाद इस घटना में नक्सलियों की संलिप्तता की बात सामने आई थी.

Next Article

Exit mobile version