11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद-लालू ने की मुलायम से मुलाकात, विलय पर नहीं बनी बात

पटना: जनता परिवार के विलय पर विचार-विमर्श के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की. इस दौरान जनता परिवार से जुड़े अन्य प्रमुख नेताओं ने भी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात किया. जानकारी के मुताबिक इस […]

पटना: जनता परिवार के विलय पर विचार-विमर्श के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की. इस दौरान जनता परिवार से जुड़े अन्य प्रमुख नेताओं ने भी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात किया. जानकारी के मुताबिक इस प्रमुख नेताओं के बीच संपन्न आज की मुलाकात के दौरान विलय की प्रक्रिया पर एक राय नहीं बन पायी. इस बैठक में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए. हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी.

मालूम हो कि नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद गुरु वार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. इसके बाद आज वहां इन दोनों प्रमुख नेताओं की मुलायम के साथ उनके आवास पर बैठक संभावित थी. जनता परिवार के दलों के विलय की प्रक्रि या को और आगे बढ़ाने के लिए शुक्र वार को दिल्ली में सपा प्रमुख मुलायम सिंह के आवास पर बैठक हुई, लेकिन बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका. राजनीतिक सूत्रों की मानें तो बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विलय की संभावना नहीं दिख रहा है. सूत्रों की मानें तो चुनाव में सीटों को लेकर जदयू व राजद के बीच बात नहीं बनी है.

हालांकि बैठक के बाद बाहर निकलने के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा कि भाजपा के खिलाफ मोर्चे में कांग्रेस व वाम पार्टियां भी शामिल हों. उधर, जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार आंख की परेशानी के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके. उल्लेखनीय है कि लालू ने गुरुवार को दिल्ली जाने से पूर्व पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को गंठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया था. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मांझी जब प्रायिश्चत करेंगे, तभी जदयू उनकी वापसी पर विचार करेगा. मुलायम सिंह के आवास पर आयोजित इस बैठक के दौरान जनता परिवार के विलय में आ दिक्कतों को दूर करने के साथ ही अनेक मुद्दों पर बातचीत की संभावना जताई जा रही थी. बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सभी दलों पर गठबंधन की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिये जाने का दबाव है. इसी कड़ी में इस बैठक को अहम माना जा रहा है.

उधर, दिल्ली रवाना होने से पूर्व वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जनता परिवार के विलय से भाजपा डर गई है. इसी वजह से इस मामले पर अफवाह फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि विलय का काम तो पिछले माह ही हो चुका है, अब तो औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें थोड़ा समय तो लगता ही है. वहीं, जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी भी विलय की उम्मीद जता चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें