बिहार में चौथे किसान की मौत, जबरदस्त विरोध

पटना: बिहार में चौथे किसान की मौत के साथ ही कृषक संकट गहरा गया है. किसान कौशल किशोर की मौत के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने शुक्रवार को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए पटना-औरंगाबाद मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इसके साथ ही आक्रोशित भीड़ ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले पर हस्तक्षेप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 4:13 PM

पटना: बिहार में चौथे किसान की मौत के साथ ही कृषक संकट गहरा गया है. किसान कौशल किशोर की मौत के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने शुक्रवार को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए पटना-औरंगाबाद मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इसके साथ ही आक्रोशित भीड़ ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले पर हस्तक्षेप करने की मांग की.

जिला मजिस्ट्रेट अभय उपाध्याय ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से बिहटा में अन्य लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल किसान कौशल किशोर की आज राजधानी पटना में एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. इससे आक्रोशित किसानों ने विरोध करते हुए पटना से जुड़े मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इसके साथ ही भीड़ ने मुख्यमंत्री के घटनास्थल पर आने की मांग की. डीएम ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा और दानापुर उप मंडलीय अधिकारी राहुल कुमार के साथ वह स्वयं विरोध प्रदर्शन करने वालों से बात कर रहे हैं ताकि सड़क से जाम को हटाया जा सके.

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में कृषक संकट से जुड़े मामलों में जान गंवाने वाले कौशल किशोर चौथे किसान हैं. एक 50 वर्षीय किसान ने 19 मई की शाम को पटना के चाचौल में वित्तीय संकट के कारण अपनी पत्नी के साथ जहर खा लिया था. इसके बाद किसान की मौत हो गई थी, जबकि उसकी पत्नी अभी भी अस्पताल में ही हैं. एक अन्य किसान ने गया जिले खिज्रिसराय में वित्तीय संकट के कारण अपने मकान की छत से कूद कर जान दे दी थी. पटना के मनेर में भी एक अन्य किसान ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी.

Next Article

Exit mobile version