एमयू में सेकेंड इयर और फर्स्ट इयर का परीक्षा शेड्यूल अब तक जारी नहीं
– छात्रों में संशय की स्थिति संवाददाता, पटनामगध विश्वविद्यालय में सेकेंड इयर और फर्स्ट इयर स्नातक परीक्षा का शेड्यूल अब तक जारी नहीं किया गया है. अगला सत्र शुरू होने में अब एक-डेढ़ महीना ही बाकी है. जुलाई में सत्र शुरू होना है और अब तक शेड्यूल का कोई अता पता नहीं है. इससे छात्रों […]
– छात्रों में संशय की स्थिति संवाददाता, पटनामगध विश्वविद्यालय में सेकेंड इयर और फर्स्ट इयर स्नातक परीक्षा का शेड्यूल अब तक जारी नहीं किया गया है. अगला सत्र शुरू होने में अब एक-डेढ़ महीना ही बाकी है. जुलाई में सत्र शुरू होना है और अब तक शेड्यूल का कोई अता पता नहीं है. इससे छात्रों में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस तरह तो साफ है कि सेकेंड व थर्ड इयर का सत्र देर से शुरू होगा. परीक्षा की तिथि जारी नहीं होने से छात्र काफी परेशान हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करें. वे बेसब्री से तिथि जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. मई भी अब समाप्ति की ओर है लेकिन अब तक शेड्यूल जारी नहीं होने से ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि अब जून में भी परीक्षाएं नहीं होंगी. जून में गर्मी की छुट्टी भी है. इसलिए जुलाई में ही परीक्षा के आसार दिख रहे हैं. इसके अतिरिक्त अब तक फर्स्ट इयर के फॉर्म भरने की तिथि भी जारी नहीं की गई है. इसका मतलब फर्स्ट इयर की परीक्षा में और भी देरी हो सकती है. इसके एमयू शाखा कार्यालय के नोडल ऑफिसर डॉ मनोज कुमार ने कहा कि सेकेंड इयर का फॉर्म भरा गया है और जल्द ही सेकेंड इयर परीक्षा की तिथि की घोषणा होने की उम्मीद है.