मनेर / पेज 6 / बिक्रम में जोड़ें
फसल क्षतिपूर्ति को लेकर सीपीआइएम का धरनामनेर. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को फसल क्षतिपूर्ति व अन्य मांगांे को लेकर सीपीआइएम ने धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए का ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि सरकार अभी तक किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा नहीं दे पायी है. फैलिन के क्षतिपूर्ति वितरण में किसान सलाहकार व […]
फसल क्षतिपूर्ति को लेकर सीपीआइएम का धरनामनेर. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को फसल क्षतिपूर्ति व अन्य मांगांे को लेकर सीपीआइएम ने धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए का ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि सरकार अभी तक किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा नहीं दे पायी है. फैलिन के क्षतिपूर्ति वितरण में किसान सलाहकार व पदाधिकारियों की मिलीभगत से किसानांे के पास पैसा नही पहुंच पाया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता का बेनी दास ने की. मौके पर रामेश्वर प्रसाद, विदेशी पासवान, त्रिवेणी पासवान, कामेश्वर सिंह, मुकुल पांडेय आदि मौजूद थे. धरना के बाद 11 सूत्री मांगांे का ज्ञापन बीडीओ व सीओ को सौंपा गया.