पहल के स्टूडेंट्स हुए निफ्ट के लिए चयनित
देश भर से 335 स्टूडेंट्स को मिला मौकाकेवल बिहार से 120 स्टूडेंट्स हुए चयनितलाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट के लिए क्लास चलाने वाली संस्था ‘पहल’ के स्टूडेंट्स ने शानदार परफॉर्मेंस के दम पर सफलता हासिल किया है. इस संस्था के 335 स्टूडेंट्स को देश के सभी निफ्ट सेंटरों के लिए चुना गया है. इसमें केवल बिहार […]
देश भर से 335 स्टूडेंट्स को मिला मौकाकेवल बिहार से 120 स्टूडेंट्स हुए चयनितलाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट के लिए क्लास चलाने वाली संस्था ‘पहल’ के स्टूडेंट्स ने शानदार परफॉर्मेंस के दम पर सफलता हासिल किया है. इस संस्था के 335 स्टूडेंट्स को देश के सभी निफ्ट सेंटरों के लिए चुना गया है. इसमें केवल बिहार से ही 120 स्टूडेंट्स शामिल हैं. संस्था के कुमार विशाल ने बताया कि इसकी स्थापना 1999 में किरण सिंह के द्वारा की गयी थी. इस संस्था से जुड़े कई स्टूडेंट्स देश के टॉप डिजाइनिंग कॉलेजों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. इस संस्था द्वारा 2006 में 31, 2007 में 45, 2008 में 48, 2009 में 70 और 2010 में 76 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. इन स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया रैंकिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि पहल पटना के साथ दिल्ली, रांची, पुणे, बंगलुरू, भोपाल, लखनऊ और देहरादून में स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन कर रहा है.