मिल रहा है कोरा आश्वासन
पटना सिटी: बाढ़पीड़ितों को मिलनेवाली राहत समाग्री पर आफत है. कटरा बाजार समिति राहत शिविर में एक हजार परिवार हैं. दो दिनों से अधिकारियों की ओर से बस आश्वान मिल रहा है, लेकिन अनाज व पैसा नहीं. दूसरी ओर, कई मृतकों के नाम पर अनाज उठाने सहित अन्य अनियमितताएं उजागर हो रही हैं. अधिकारी इस […]
पटना सिटी: बाढ़पीड़ितों को मिलनेवाली राहत समाग्री पर आफत है. कटरा बाजार समिति राहत शिविर में एक हजार परिवार हैं. दो दिनों से अधिकारियों की ओर से बस आश्वान मिल रहा है, लेकिन अनाज व पैसा नहीं. दूसरी ओर, कई मृतकों के नाम पर अनाज उठाने सहित अन्य अनियमितताएं उजागर हो रही हैं. अधिकारी इस संबंध कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
कटरा बाजार स्थित कैंप में जफराबाद व जहांगीरपुर के बाढ़पीड़ित एक हजार से अधिक लोग हैं. यहां वैसे लोगों हैं जिनका घर-द्वार इस बार बाढ़ में छिन गया है. उम्मीद सिर्फ सरकार पर टिकी है, लेकिन राहत मिलने में भी अड़चन सामने आ रही है. दिनेश राय व महेश राय सहित कई लोगों ने बताया कि पानी घटने पर काफी संख्या में लोग घर गये थे.
इस बीच जब उन्हें पता चला कि राहत समाग्री मिलनेवाली तब वापस यहां आने लगे, लेकिन दो दिनों से उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. गुरुवार को जहांगीरपुर के लोगों को राहत नहीं मिल सका , जबकि शुक्रवार को जहांगीरपुर व जफराबाद के लोगों को . प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि बाढ़पीड़ित लोगों के बीच आपसी मतभेद की वहज से कई प्रकार की समस्या सामने आ रही है.