नौबतपुर की खबर / पेज 7 / दानापुर में जोड़ें

नौबतपुर . पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को चेचौल पहुंच कर आर्थिक तंगी से ऊब कर खुदकुशी करनेवाले किसान रमेश सिंह के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. श्री मांझी लगभग एक घंटे तक शोक संतप्त परिजनों के साथ रहे और उनकी व्यथा सुनी. इसके बाद पत्रकारों से बात करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 10:07 PM

नौबतपुर . पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को चेचौल पहुंच कर आर्थिक तंगी से ऊब कर खुदकुशी करनेवाले किसान रमेश सिंह के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. श्री मांझी लगभग एक घंटे तक शोक संतप्त परिजनों के साथ रहे और उनकी व्यथा सुनी. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज अनुसूचित जाति गरीबों से भी स्वर्ण गरीबों की हालत बदतर हो गयी है. उन्होंने अब तक परिजनों को किसी भी प्रकार के सरकारी सहायता नहीं मिलने पर दुख जताया और इस घटना के लिए उन्होंने नीतीश कुमार को दोषी ठहराया. मौके पर उनके साथ पूर्व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह,अखिलेश कुमार, कुमार आर्यन, सौरभ कुमार, सचिन कुमार आदि थे. वहीं, रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव शंभुनाथ सिन्हा, प्रदेश महासचिव कंचन चौधरी, माया श्रीवास्तव कुमारी ज्योति समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी पीडि़त परिवारों से मिल कर शोक व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version