लालू को दलित-महादलित से प्रेम नहीं : जनक्रांति मोरचा

संवाददाता, पटनाजनक्रांति अधिकार मोरचा के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को दलित-महादलित से प्रेम नहीं है. सांसद पप्पू यादव द्वारा श्री मांझी को समर्थन देने के आग्रह को ठुकरा कर उन्होंने पहले ही अपना दलित प्रेम को साबित कर दिया है. लालू प्रसाद दोहरी चाल चल रहे हैं, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 10:08 PM

संवाददाता, पटनाजनक्रांति अधिकार मोरचा के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को दलित-महादलित से प्रेम नहीं है. सांसद पप्पू यादव द्वारा श्री मांझी को समर्थन देने के आग्रह को ठुकरा कर उन्होंने पहले ही अपना दलित प्रेम को साबित कर दिया है. लालू प्रसाद दोहरी चाल चल रहे हैं, जिसमें एक तरफ सांसद के साथ मांझी के रिश्ते को कुंदर करने और दूसरी ओर जदयू को हैसियत दिखाने के लिए जनता परिवार में मांझी को शामिल करने की मांग कर रहे हैं. राजद में रहते हुए सांसद पप्पू यादव द्वारा मांझी के समर्थन देन की सलाह को ठुकरा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी. पप्पू यादव पर कार्रवाई करना और मांझी को आमंत्रण देना साबित करता है कि उनको दलित से कितना प्रेम है. भाजपा को रोकने के नाम पर जिस तरह से मांझी के प्रति लालू प्रसाद प्रेम दिखा रहे है, उससे यह सवाल उठ रहा है, कि आखिर किस बात की सजा पप्पू यादव को दी गयी. पप्पू यादव ने पहले ही कहा था मांझी को हटाने से से राजद का आधार कमजोर होगा.

Next Article

Exit mobile version