22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता भाजपा नेताओं से सवाल नहीं पूछेगी, हमला करेगी : संजय सिंह

संवाददाता, पटनाजदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा भाजपा के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी होशियार हो जाये. बिहार की जनता पूरी तरह से उन वादों को लेकर खिलाफ में है, जो देश के प्रधानमंत्री ने वादा किया था वे पूरी तरह से झूठे निकले. अब तो जनता भाजपा नेताओं […]

संवाददाता, पटनाजदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा भाजपा के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी होशियार हो जाये. बिहार की जनता पूरी तरह से उन वादों को लेकर खिलाफ में है, जो देश के प्रधानमंत्री ने वादा किया था वे पूरी तरह से झूठे निकले. अब तो जनता भाजपा नेताओं से सवाल नहीं पूछेगी, सीधे उन पर हमला करेगी. इसलिए सुशील मोदी को और सावधान हो जाना चाहिए. बिहार को विकास का रास्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिखाया है. बिहार के विकास की पूरी दृष्टि नीतीश कुमार की थी. बिना सेनापति के युद्ध नहीं जीता जाता है. नीतीश कुमार ने किसी की कोताही को जगह नहीं दी, जिसकी वजह से बिहार में सुशासन के साथ विकास हुआ. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सच ही कहा गया है कि आइना झूठ नहीं बोलता. एक साल बीत गया, लेकिन केंद्र सरकार ने जो वादा देश के लिए किया था उसका आज हम आइना दिखायेंगे. चुनावी रैलियों में भाजपा ने क्या ये वादा नहीं किया था कि केंद्र में सरकार बनी तो विशेष राज्य का दर्जा देंगे? लोकसभा चुनाव के समय ही नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज देंगे, लेकिन अब तक नहीं दिया गया. बिहार सरकार के साथ केंद्र ने जो सौतेलापन व्यवहार किया है उसमें केंद्र की तरफ से चलायी जा रही योजनाओं में भी भाजपा की केंद्र की सरकार ने कटौती की है. राज्य के बजट में कटौती भाजपा की केंद्र सरकार ने किस आधार पर की ? क्या इससे बिहार का विकास नहीं होता? बिहार से गुजरने वाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग की दुर्दशा की जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या केंद्र सरकार ने वादा नहीं किया था कि बिहार के एनएच को दुरुस्त किया जायेगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें