सिंडिकेट बैंक ने शुरू की अनोखी आवर्ती जमा योजना,विज्ञापन
संवाददाता,पटना सिंडिकेट बैंक ने अनोखी आवर्ती जमा योजना शुरू की है. योजना के तहत आवर्ती खाता खोलने के लिए ग्राहक एक मूल राशि चुन कर उसे पहले किस्त के रूप में जमा कर सकते हैं. इसके बाद अगले माह से ग्राहक मूल राशि का 10 गुना तक की राशि माह में कभी भी किस्त के […]
संवाददाता,पटना सिंडिकेट बैंक ने अनोखी आवर्ती जमा योजना शुरू की है. योजना के तहत आवर्ती खाता खोलने के लिए ग्राहक एक मूल राशि चुन कर उसे पहले किस्त के रूप में जमा कर सकते हैं. इसके बाद अगले माह से ग्राहक मूल राशि का 10 गुना तक की राशि माह में कभी भी किस्त के रूप में जमा कर सकते हैं. योजना में न्यूनतम मूल राशि 500 रुपये एवं अधिकतम एक लाख रुपये है. योजना में न्यूनतम जमावधि 12 माह एवं अधिकतम 60 माह रखी गयी है. पहली बार किसी आवर्ती जमा योजना में विलंबित किस्तों पर भी कोई जुर्माना नहीं देना होगा.