सीमेंट व्यवसायी से दो लाख रुपये लूटेे
हिलसा/नगरनौसा(नालंदा). जिले के करायपरशुराय थाना क्षेत्र के चंदपुरा गांव के समीप गुरुवार की देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीमेंट व्यवसायी से नकद दो लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद वारदात का विरोध कर रहे व्यवसायी की पिटाई भी कर दी गयी. करायपरशुराय बाजार निवासी कक्कू प्रसाद विष्णपुर गांव स्थित अपनी सीमेंट की दुकान […]
हिलसा/नगरनौसा(नालंदा). जिले के करायपरशुराय थाना क्षेत्र के चंदपुरा गांव के समीप गुरुवार की देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीमेंट व्यवसायी से नकद दो लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद वारदात का विरोध कर रहे व्यवसायी की पिटाई भी कर दी गयी. करायपरशुराय बाजार निवासी कक्कू प्रसाद विष्णपुर गांव स्थित अपनी सीमेंट की दुकान बंद कर अपनी बाइक से घर जा रहे थे, ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचे कि बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर बाइक को रोक दिया व मारपीट करते हुए उनके पास से दो लाख रुपये व एक सोने की चेन लूट ली.