फरक्का का एसी फेल, हंगामा
संवाददाता,पटनागरमी में ट्रेनों के एसी फेल होने का सिलसिला नहीं थम रहा है. शुक्रवार को दिल्ली से आ रही डाउन फरक्का एक्सप्रेस के एसी थ्री टायर कोच का एसी खराब था. विरोध में यात्रियों ने जंकशन पर हंगामा किया. यात्रियों ने बताया कि आधे रास्ते में ही ट्रेन के एसी ने काम करना बंद कर […]
संवाददाता,पटनागरमी में ट्रेनों के एसी फेल होने का सिलसिला नहीं थम रहा है. शुक्रवार को दिल्ली से आ रही डाउन फरक्का एक्सप्रेस के एसी थ्री टायर कोच का एसी खराब था. विरोध में यात्रियों ने जंकशन पर हंगामा किया. यात्रियों ने बताया कि आधे रास्ते में ही ट्रेन के एसी ने काम करना बंद कर दिया. ऐसे में उन्होंने मुगलसराय स्टेशन पर सूचना दी,लेकिन खराबी ठीक नहीं हुई. नाराज यात्रियों ने जब पटना जंकशन पर विरोध किया,तो एसी दुरुस्त करने के बजाय खोल दिया गया. यात्रियों को बताया गया कि ट्रेन में मामूली खराबी है जो आगे चल कर ठीक हो जायेगी. इस स्थिति में यात्री गरमी में सफर करने को मजबूर हुए.