डीआरएम के आदेश पर चला टिकट चेकिंग अभियान, वसूले 1 लाख 90 हजार रुपये
संवाददाता, पटना अगर आप पटना जंकशन से बिना टिकट लिये यात्रा करने की सोच रहे हैं तो सजग हो जाये. क्योंकि इन दिनों सघन चेकिंग अभियान जारी है. शुक्रवार को दानापुर मंडल के डीआरएम एनके गुप्ता के निर्देश पर एक माह चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पटना जंकशन को पूरी तरह से सील कर […]
संवाददाता, पटना अगर आप पटना जंकशन से बिना टिकट लिये यात्रा करने की सोच रहे हैं तो सजग हो जाये. क्योंकि इन दिनों सघन चेकिंग अभियान जारी है. शुक्रवार को दानापुर मंडल के डीआरएम एनके गुप्ता के निर्देश पर एक माह चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पटना जंकशन को पूरी तरह से सील कर दिया गया और हर निकास प्वाइंट पर अतिरिक्त टीटीइ को तैनात किया गया था. जहां से निकले वाले बिना टिकट यात्री से जुर्माना वसूला जा रहा था. इसके अलावा जंकशन के हर ट्रेन के एसी कोच व स्लीपर कोच में भी टीटीइ ने धड़ पकड़ अभियान चलाया और यात्रियों से जुर्माना वसूला. जानकारी देते हुए दानापुर मंडल के जन संपर्क अधिकारी रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि 434 यात्रियों के जुर्माने के तौर पर एक लाख 89 हजार सात सौ रुपये वसूले गये. वहीं 22 ऐसे यात्री थे जो जुर्माना नहीं दिये ऐसे में उन्हें जेल भेज दिया गया.