हर मोरचे पर सरकार विफल
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना सैनिटरी नैपकिन देने की एकमात्र नयी योजना डेढ़ साल बाद भी जमीन पर नहीं उतर पायी पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार हर मोरचे पर बुरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार […]
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
सैनिटरी नैपकिन देने की एकमात्र नयी योजना डेढ़ साल बाद भी जमीन पर नहीं उतर पायी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार हर मोरचे पर बुरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि भाजपा से गंठबंधन टूटने के बाद के दो वर्षो में क्या वह एक भी नयी योजना प्रारंभ कर सकी या नहीं? सरकार उन्हीं योजनाओं की चर्चा कर वाहवाही लूट रही है, जिन्हें जदयू-भाजपा की मिली-जुली सरकार के दौरान शुरू किया गया था.
नीतीश कुमार द्वारा घोषित स्कूली छात्रओं को सैनिटरी नैपकिन देने की एकमात्र नयी योजना डेढ़ साल बाद भी जमीन पर नहीं उतर पायी. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्रओं को वितरित की जानेवाली साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति के साथ ही मुख्यमंत्री के नाम पर चल रही करीब दर्जन भर विकास योजनाओं की शुरुआत गंठबंधन सरकार के दौरान की गयी थी.
गंठबंधन टूटने के बाद के दो वर्षों में प्रदेश में जदयू की एकल सरकार राजद और कांग्रेस के सहयोग से चल रही है. इस दौरान कोई नयी योजना नहीं शुरू की जा सकती. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा लिए गये उन 34 फैसलों को भी वर्तमान सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है, जिनमें से अधिकांश से गरीबों के हित व कल्याण जुड़े थे.
उन्होंने कहा कि सरकार ने मैट्रिक द्वितीय श्रेणी व इंटर प्रथम व द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होनेवाले अति पिछड़ी जाति के छात्र-छात्रओं को प्रोत्साहन राशि योजना के लाभ से क्यों वंचित कर दिया है? सरकार का सुशासन और विकास का नारा दम तोड़ चुका है. मिली-जुली सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों को जनता के सामने परोस कर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है.
नीतीश कुमार को बिहार की चिंता नहीं: टाइगर
पटना. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक संजय सिंह टाइगर ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की चिंता नहीं है. पूरा प्रदेश अपराधियों के आतंक से कांप रहा है. वे दिल्ली में अपनी कुरसी की रक्षा की कवायद में जुटे हैं.
टाइगर ने जदयू के प्रवक्ता को सुग्गा-मैना बताते हुए कहा कि सुशील कुमार मोदी के खिलाफ वे विष वमन कर रहे हैं. वर्तमान राज्य सरकार विलय के फेर में विलीन होने को तैयार है.
विकास विरोधी है सरकार : सुधीर शर्मा
पटना. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा ने राज्य सरकार पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोजगार नहीं मिलने, किसानों और नियोजित शिक्षकों की समस्या के लिए नीतीश सरकार खुद जिम्मेवार है. दूसरी ओर जदयू के नेता इसके लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को दोषी ठहरा रहे हैं.
राज्य के पांच हजार स्कूलों को भूमि नहीं: डा प्रेम
पटना. पूर्व मंत्री व भाजपा डा प्रेम कुमार ने कहा है कि राज्य में पांच हजार प्राथमिक स्कूलों को भवन के लिए भूमि उपलब्ध नहीं करा सकी है.
साल 2013-14 में 15095 विद्यालयों के लिए सरकार ने भूमि उपलब्ध करायी, लेनि भवनों का निर्माण पूरा नहीं किया गया. भवनहीन विद्यालयों के अलावा शौचालय विहीन विद्यालयों में 39371 नया शौचालय निर्माण कराने की योजना भी अधर में लटकी हुई है. राज्य में विद्याथिर्यों के अनुपात में स्कूलों में वर्ग कक्षाओं की कमी है. इसके लिए 62 हजार 354 वर्ग कक्षाओं का निर्माण कार्य भी अधर पड़ी हुई है.