दानापुर में छात्र ने की आत्महत्या
दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के रूकनपुरा निवासी अवनीश कुमार सिंह की 17 वर्षीया पुत्री सुगंधा कुमारी ने इंटर साइंस में फेल होने पर गुरुवार की रात अपने दुपट्टे का फंदा बना कर पंखे से झूल गयी. पिता अवनीश ने बताया कि भाई विक्की ने इंटर साइंस में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और सुगंधा […]
दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के रूकनपुरा निवासी अवनीश कुमार सिंह की 17 वर्षीया पुत्री सुगंधा कुमारी ने इंटर साइंस में फेल होने पर गुरुवार की रात अपने दुपट्टे का फंदा बना कर पंखे से झूल गयी.
पिता अवनीश ने बताया कि भाई विक्की ने इंटर साइंस में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और सुगंधा फेल हो गयी थी़ गुरुवार की रात जब मां व भाई खाना खाने के लिए उठाने गये, तो देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है़ इस कई बार आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोला .
इसके बाद दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए, तो देखा कि वह पंखे से झूल रही थी़ वहशास्त्री नगर गल्र्स इंटर स्कूल की छात्र थी़ थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़