नगर निगम को मिलेंगे 200 श्रमिक
पटना : पटना नगर निगम को जल्द ही 400 नये कर्मचारी मिलेंगे जिनमें 200 मजदूर होंगे. सभी मजदूर अनुकंपा के आधार पर बहाल किये जायेंगे. दस सालों से निगम में अनुकंपा पर होने वाली रुकी हुई नौकरियों का रास्ता अब साफ हो गया है. शुक्रवार को नगर आयुक्त जय सिंह की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति […]
पटना : पटना नगर निगम को जल्द ही 400 नये कर्मचारी मिलेंगे जिनमें 200 मजदूर होंगे. सभी मजदूर अनुकंपा के आधार पर बहाल किये जायेंगे. दस सालों से निगम में अनुकंपा पर होने वाली रुकी हुई नौकरियों का रास्ता अब साफ हो गया है.
शुक्रवार को नगर आयुक्त जय सिंह की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति की बैठक हुई जिसमें अनुकंपा के आधार पर रिक्त सीटों पर लोगों को बहाल करने का फैसला किया गया. जुलाई में 400 नये कर्मचारियों की नियुक्ति होगी, जिसमें 200 मजदूर बहाल होंगे. शुक्रवार को पचास लोगों के मामले पर विचार किया गया.
अब 25-26 मई को खाली सीटों को लेकर स्क्रूटनी होगी. नयी नियुक्तियों के कारण निगम में सफाई व्यवस्था में आ रही दिक्कतों का समाधान होने की उम्मीद है. 200 नये मजदूरों के आ जाने से रोजमर्रा की सफाई में आ रही मजदूरों की कमी खत्म हो जायेगी और निगम के पदाधिकारियों को सफाई दुरुस्त करने में मदद मिलेगी.