19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की संवेदनहीनता से मौत : पप्पू यादव

पटना : सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार सरकार की संवेदनहीनता के कारण बिहटा के सत्याग्रही किसान कौशल तिवारी उर्फ कौशल किशोर पांडेय की मौत हुई है. इस मौत के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है? उन्होंने घोषणा किया कि बिहटा जाकर मृतक के परिजनों से मिलेंगे और जनक्रांति अधिकार मोर्चा […]

पटना : सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार सरकार की संवेदनहीनता के कारण बिहटा के सत्याग्रही किसान कौशल तिवारी उर्फ कौशल किशोर पांडेय की मौत हुई है.
इस मौत के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है? उन्होंने घोषणा किया कि बिहटा जाकर मृतक के परिजनों से मिलेंगे और जनक्रांति अधिकार मोर्चा की ओर से एक लाख रुपये की मदद करेंगे.
सरकार सर्वदलीय बैठक करे : नंद किशोर
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि जदयू सरकार की कूटनीति और अनिर्णय के कारण बिहटा में किसान की मौत हुई है. एक महीने से भी कम समय में चार किसानों की मौत हो गयी. ऐसा बिहार में कभी नहीं हुआ था. उन्होंने सकार से सर्वदलीय बैठक आयोजित कर किसानों की समस्या की समीक्षा करने की मांगी की.
मौत का शुरू हो गया सिलसिला : महाचंद्र
पूर्व मंत्री और विधान पार्षद डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में किसान आत्महत्या नहीं करते थे, लेकिन अब यह सिलसिला शुरू हो गया है. बावजूद इसके राज्य सरकार कुंभकर्णी नींद से जग नहीं रही है.
माले का नौबतपुर-बिहटा बंद आज
नौबतपुर चचौल के किसान रमेश सिंह की आत्महत्या मामले की जांच और मुआवजा की मांग को लेकर भाकपा (माले) शनिवार को नौबतपुर-बिहटा बंद करायेगा. माले के कार्यालय सचिव कुमार परवेज सिंह ने बताया कि खुदकुशी किये किसान के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा की मांग को ले कर पार्टी पटना में चक्का जाम आंदोलन भी करेगी.
तीन सदस्यीय टीम ने किया पोस्टमार्टम
दानापुऱ शुक्रवार की शाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मृतक किसान कौशल किशोर पांडेय के शव का अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें