राज्यसभा भेजकर राजद ने एहसान नहीं किया: लोजपा
पटना : लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने कहा है कि राजद ने लोजपा सुप्रीमो को राज्यसभा रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजकर कर कोई एहसान नहीं किया था.इस तरह का बार-बार बयान देकर जनता को ज्यादा दिन दिगाभ्रमित नहीं कर सकते हैं. राजद भी विधानसभा में लोजपा के 15 वोट लेकर विधान परिषद […]
पटना : लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने कहा है कि राजद ने लोजपा सुप्रीमो को राज्यसभा रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजकर कर कोई एहसान नहीं किया था.इस तरह का बार-बार बयान देकर जनता को ज्यादा दिन दिगाभ्रमित नहीं कर सकते हैं. राजद भी विधानसभा में लोजपा के 15 वोट लेकर विधान परिषद में अपने उम्मीदवार को जिताया था.
राजद के चलते लोकसभा से लेकर विधानसभा की सभी सीट पर पार्टी की हार हुई थी. लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति ुमार पारस ने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार के संवादहीनता और हठधर्मी के कारण राज्य के किसान आत्महत्या कर रहे हैं. किसान जब पैसे के लिए आंदोलन कर रहे तो राज्य सरकार के पुलिसिया तंत्र लाठी गोली से इसे दबा दे रही है.
इसका सबसे बड़ा उदाहरण बिहटा है. बिहटा के किसान कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे मगर सरकार के हठधर्मी के चलते कौशल किशोर पांडेय की जान चली गयी. उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जानकारी के लिए पटना जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव एवं प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार को बिहटा भेजा है.