16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की समस्या को लेकर माले का चक्का जाम

पटना: बिहार में किसानों की समस्याओं को लेकर माले ने शनिवार को चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मालूम हो कि बिहटा के स्वामी सहजानंद आश्रम में बीते चौदह दिनों से मेगा औद्योगिक पार्क योजना के तहत अधिग्रहित की गयी भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलनरत दिलावरपुर निवासी किसान कौशल किशोर पांडेय (65 […]

पटना: बिहार में किसानों की समस्याओं को लेकर माले ने शनिवार को चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मालूम हो कि बिहटा के स्वामी सहजानंद आश्रम में बीते चौदह दिनों से मेगा औद्योगिक पार्क योजना के तहत अधिग्रहित की गयी भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलनरत दिलावरपुर निवासी किसान कौशल किशोर पांडेय (65 वर्ष) की शुक्र वार की अहले सुबह मौत हो गयी. इसके बाद प्रखंड के किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और किसान के शव के साथ पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया था. इसी कड़ी में आज माले की ओर से राज्य के कई हिस्सों में चक्का जाम कर किसानों की समस्याओं के विरोध में आंदोलन किया गया.

जानकारी के मुताबिक किसानों की समस्याओं के विरोध में माले ने कल ही बिहार में चक्का जाम करने का एलान किया था. आज सुबह से ही माले कार्यकर्ताओं ने बिहटा व मसौढ़ी समेत अन्य इलाकों में जगह-जगह सड़क को जाम कर दिया. जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ. इससे पहले कल बिहटा में किसान कौशल किशोर की मौत के बाद पुलिस को आक्र ोशित किसानों का सामना करना पड़ा था.

मालूम हो कि गुरु वार को किसान मार्च करते हुए प्रखंड मुख्यालय जा रहे थे कि रास्ते में किसान कौशल किशोर पांडेय और देवनंदन राय बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद दोनों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भरती करवाया गया था. अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया था. शनिवार को अहले सुबह इलाज के दौरान कौशल किशोर पांडेय की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें