ट्रेन में मिल रहा गंदा खान और बेडरोल, लगी है शिकायतों की झड़ी
– सिर्फ गरीब रथ एक्सप्रेस का एक साल में 13 बार हुई शिकायत- राजधानी एक्सप्रेस में एक साल में 23 शिकायतसंवाददाता, पटनापटना जंकशन से गुजरने वाली ट्रेनों के एसी कोच में यात्री टिकट करा कर ठगा महसूस करने लगे हैं. महंगे दाम देने के बाद भी यात्रियों को खराब खाना व गंदा बेडरोल दिये जा […]
– सिर्फ गरीब रथ एक्सप्रेस का एक साल में 13 बार हुई शिकायत- राजधानी एक्सप्रेस में एक साल में 23 शिकायतसंवाददाता, पटनापटना जंकशन से गुजरने वाली ट्रेनों के एसी कोच में यात्री टिकट करा कर ठगा महसूस करने लगे हैं. महंगे दाम देने के बाद भी यात्रियों को खराब खाना व गंदा बेडरोल दिये जा रहा है. यही वजह है कि पटना जंकशन के शिकायत पुस्तिका में गंदे बेड रोल की 13 और राजधानी एक्सप्रेस में खराब खाना को लेकर 23 शिकायते एक साल में आई हैं.