दो दिनों से छात्र लापता
बखरी(नगर). नगर पंचायत वार्ड-08 निवासी बिरजू तांती का चौदह वर्षीय कक्षा आठ का छात्र बिट्टू कुमार बीते दो दिनों से लापता है.इस बाबत लापता छात्र के पिता द्वारा थाना को दिये लिखित सूचना में बताया.कि बीते 20 मई से उनका पुत्र अचानक गायब हो गया.काफी खोजबीन करने पर भी उसका कोई पता नहीं चल सका […]
बखरी(नगर). नगर पंचायत वार्ड-08 निवासी बिरजू तांती का चौदह वर्षीय कक्षा आठ का छात्र बिट्टू कुमार बीते दो दिनों से लापता है.इस बाबत लापता छात्र के पिता द्वारा थाना को दिये लिखित सूचना में बताया.कि बीते 20 मई से उनका पुत्र अचानक गायब हो गया.काफी खोजबीन करने पर भी उसका कोई पता नहीं चल सका है.