सरकार प्रोन्नति समिति की बैठक पर लगी रोक हटाये: बिहार प्रशासनिक सेवा संघ
संवाददाता, पटना बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने बिहार सरकार से प्रोन्नति समिति की बैठक पर लगी रोक हटाने की मांग की है. उक्त मांग शनिवार को संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा और महा सचिव सुशील कुमार ने की है. संघ ने कहा है कि बिहार सरकार ने 12 अगस्त, 2014 से ही प्रोन्नति समिति […]
संवाददाता, पटना बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने बिहार सरकार से प्रोन्नति समिति की बैठक पर लगी रोक हटाने की मांग की है. उक्त मांग शनिवार को संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा और महा सचिव सुशील कुमार ने की है. संघ ने कहा है कि बिहार सरकार ने 12 अगस्त, 2014 से ही प्रोन्नति समिति पर रोक लगा दी है. तर्क दिया जा रहा है कि उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगायी गयी है. नतीजा यह है कि 205 पदाधिकारियों को प्रोन्नति न मिलने के कारण सरकार का कार्य प्रभावित हो रहा है. एक जिला तो ऐसा भी है, जहां न तो डीडीसी हैं, न अपर समाहर्ता. कई जिलों में तो एक ही पदाधिकारी डीडीसी और अपर समाहर्ता का काम देख रहे हैं. संघ ने सरकार से अधिकारियों क ो प्रोन्नति देने की मांग की है.