स्वच्छ पटना अभियान को डॉक्टरों ने निकाली रैली
पटना. पर्यावरण की रक्षा और राजधानी को स्वच्छ रखने के लिए शुक्रवार को बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने आम लोगों के साथ मिल कर रैली निकाली. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा समर्थित इस क्लीन इंडिया नेशनल मूवमेंट रैली के दौरान इंदिरा गांधी इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) कैंपस व इसके आस पास कॉलोनियों में विशेष सफाई […]
पटना. पर्यावरण की रक्षा और राजधानी को स्वच्छ रखने के लिए शुक्रवार को बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने आम लोगों के साथ मिल कर रैली निकाली. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा समर्थित इस क्लीन इंडिया नेशनल मूवमेंट रैली के दौरान इंदिरा गांधी इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) कैंपस व इसके आस पास कॉलोनियों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. अभियान में भाग लेने आये आइजीआइएमएस कार्डियोलॉजी विभाग के डा. बीपी सिंह ने बताया कि पटना में बढ़ते हवा के प्रदूषण के चलते दिल व सांस की बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी है. लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि धूम्रपान से निकल रही जहरीली हवा से यह बीमारी बढ़ रही है. वहीं, मौके पर मौजूद आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. ए मारथंडा व जनरल सेक्रेटरी डा. केके अग्रवाल ने कहा कि जागरूकता बीमारियों को रोकने के लिए पहला कदम है. इस लिए लोगों को चाहिए कि वह अपने आसपास स्वच्छ पर्यावरण व सफाई का ध्यान रखे. अगर पर्यावरण सही रहेगा तो हम लोग रोग से मुक्त होंगे.