क्लिनिकल एक्ट के खिलाफ डॉक्टरों का मार्च आज
पटना. बिहार क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट के खिलाफ राज्य भर के डॉक्टर रविवार को मार्च निकालेंगे. यह मार्च सुबह दस बजे आइएमए हॉल से निकल कर डाकबंगला चौराहा तक जायेगा. इसमें आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ एएम पिल्लई सहित सैकड़ों की संख्या में डॉक्टर शामिल रहेंगे. रैली से पहले शनिवार को बैठक हुई, जिसमें आइएमए […]
पटना. बिहार क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट के खिलाफ राज्य भर के डॉक्टर रविवार को मार्च निकालेंगे. यह मार्च सुबह दस बजे आइएमए हॉल से निकल कर डाकबंगला चौराहा तक जायेगा. इसमें आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ एएम पिल्लई सहित सैकड़ों की संख्या में डॉक्टर शामिल रहेंगे. रैली से पहले शनिवार को बैठक हुई, जिसमें आइएमए की बिहार शाखा, बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ व अन्य चिकित्सक संघ के पदाधिकारी शामिल हुए. आइएमए अध्यक्ष सहजानंद प्रसाद सिंह व महासचिव संजीव रंजन कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये क्लिनिकल एक्ट लागू होने से चिकित्सा सेवा कम-से-दस गुणी महंगी हो जायेगी.