बीओबी ने स्टाफ को किया सम्मानित-विज्ञापन
पटना. बैंक ऑफ बड़ौदा के पटना मुख्य शाखा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बैंक के उप महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार ने पटना मुख्य शाखा के प्रत्येक स्टाफ सदस्यों को वित्तीय वर्ष 2014-15 में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. समारोह के मुख्य अतिथि यूको के पूर्व सहायक […]
पटना. बैंक ऑफ बड़ौदा के पटना मुख्य शाखा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बैंक के उप महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार ने पटना मुख्य शाखा के प्रत्येक स्टाफ सदस्यों को वित्तीय वर्ष 2014-15 में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. समारोह के मुख्य अतिथि यूको के पूर्व सहायक महाप्रबंधक अमित मिश्रा थे. पटना मुख्य शाखा के शाखा प्रमुख पीके दास ने कहा कि 2014-15 में शाखा ने अपने व्यवसाय में कुल 55.5 प्रतिशत की वृद्धि पर दर्ज की है. शाखा ने वर्ष 2014-15 में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा प्राप्त किया है, जिसकी वजह से बैंक में प्रथम स्थान रहा.