कई इलाकों में चलती रही बिजली की आंखमिचौनी
-दर्जनों मुहल्ले में रात भर कटी रही बिजली संवाददाता, पटनाभीषण गर्मी में बिजली की भी आंखमिचौनी पूरे शहर में जारी है. शुक्रवार की रात और शनिवार को पूरे दिन दर्जनों मुहल्ले में बिजली की आवाजाही चलती रही. सबसे ज्यादा फुलवारी फीडर ओवर लोड होने से जुड़े मुहल्ले में बिजली कटी रही. फुलवारी, अनीसाबाद और पुलिस […]
-दर्जनों मुहल्ले में रात भर कटी रही बिजली संवाददाता, पटनाभीषण गर्मी में बिजली की भी आंखमिचौनी पूरे शहर में जारी है. शुक्रवार की रात और शनिवार को पूरे दिन दर्जनों मुहल्ले में बिजली की आवाजाही चलती रही. सबसे ज्यादा फुलवारी फीडर ओवर लोड होने से जुड़े मुहल्ले में बिजली कटी रही. फुलवारी, अनीसाबाद और पुलिस कॉलोनी में रात भर बिजली नहीं रही. इसके बाद अशोक राजपथ का इलाका सबसे ज्यादा परेशान रहा. शुक्रवार शाम चार बजे से वहां जो बिजली कटी वो रात में डेढ़ बजे के बाद आ सकी. इस वजह से इस इलाके के लोगों को खासा परेशान होना पड़ा. खलीलपुरा में सुबह 10 से चार बजे तक एक फेज में ही बिजली थी. दानापुर-1 फीडर दो घंटे के लिए बंद रहा. गरमी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया. आज अशोक राजपथ में सुबह 8-10 बजे नहीं रहेगी बिजली अशोक राजपथ में गड़बड़ी ठीक करने के लिए आज सुबह आठ से दस बजे तक बिजली नहीं रहेगी. पेसू से मिली सूचना के मुताबिक इसके बाद वहां सुचारू रूप से बिजली सेवा बहाल हो जायेगी.