इक्फाई यूनिवर्सिटी झारखंड व अमेठी यूनिवर्सिटी की बातचीत

लाइफ रिपोर्टर@पटनाइक्फाई यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति प्रो ओआरएस राव ने कहा कि कैरियर को दिशा निर्धारित करते वक्त इच्छा शक्ति के साथ-साथ कोर्स की उपयोगिता पर भी ध्यान देना चाहिए. स्टूडेंट्स के सपने को सकार करना यूनिवर्सिटी का लक्ष्य है. 12वीं पास के बाद स्टूडेंट्स को जॉब ओरिएंटेड कोर्स करे. मेक इन इंडिया का सपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 10:05 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनाइक्फाई यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति प्रो ओआरएस राव ने कहा कि कैरियर को दिशा निर्धारित करते वक्त इच्छा शक्ति के साथ-साथ कोर्स की उपयोगिता पर भी ध्यान देना चाहिए. स्टूडेंट्स के सपने को सकार करना यूनिवर्सिटी का लक्ष्य है. 12वीं पास के बाद स्टूडेंट्स को जॉब ओरिएंटेड कोर्स करे. मेक इन इंडिया का सपना सकार तभी हो सकता है जब हम मार्केट के अनुसार स्टूडेंट्स को पढ़ाई मुहैया करायेंगे. नये सत्र में इक्फाई बीएससी ऑनर्स इन कंप्यूटर साइंस व बी कॉम ऑनर्स इन बैंकिंग कोर्स की शुरुआत कर रहा है. इसमें इंटर्नशिप की व्यवस्था भी की गयी है. फेयर में डायरेक्ट एडमिशन होगा स्टूडेंट्स कोई भी जानकारी स्टॉल या यूनिवर्सिटी के ऑफिस से उठा सकते हैं. अमेठी स्वर्णिम विकास पर देता है जोरअमेठी यूनिवर्सिटी पटना के डीन डॉ विवेकानंद पांडेय ने कहा कि किसी भी स्टूडेंट्स को तीन चीजें मिलना बहुत जरूरी है. इसमें स्वर्णिम विकास के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व बेहतर प्लेसमेंट जरूरी है. अमेठी में एडमिशन लेने के बाद स्टूडेंट्स को यह तीनों चीजें मिलती है. स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बेहतर नागरिक भी बनाना है. अमेठी का फोकस है की स्टूडेंट्स को बेहतर संस्कार मिले. पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद की भी व्यवस्था है. सामाजिक सरोकार के बारे में भी यहां सिखाया जाता है. यूनिवर्सिटी में अभी एमबीए और बीबीए की पढ़ाई होती है. यूनिवर्सिटी को हमेशा लक्ष्य स्वर्णिम विकास पर ध्यान रहता है.

Next Article

Exit mobile version