महिला की उंगुली काटी, बहू को मारी गोली
विधवा को महंगा पड़ा अपनी मरजी से बेटी का शादी करना पीडि़ता की बेटी से शादी करना चाहता था आरोपित संवाददाता, जदिया (सुपौल)करीब एक माह पहले एक विधवा ने बेटी की शादी अपनी मरजी से संपन्न करायी. यह घटना गांव के एक बदमाश को नागवार गुजरी. वह उक्त लड़की से शादी रचाना चाह रहा था. […]
विधवा को महंगा पड़ा अपनी मरजी से बेटी का शादी करना पीडि़ता की बेटी से शादी करना चाहता था आरोपित संवाददाता, जदिया (सुपौल)करीब एक माह पहले एक विधवा ने बेटी की शादी अपनी मरजी से संपन्न करायी. यह घटना गांव के एक बदमाश को नागवार गुजरी. वह उक्त लड़की से शादी रचाना चाह रहा था. इसके लिए लड़की की मां पर लगातार दबाव भी बनाता रहा. हालांकि, महिला ने चोरी-छिपे बेटी की शादी कहीं और करा दी. इससे बौखलाये बदमाश ने गुरुवार की रात विधवा के घर हमला बोल दिया तथा उसके हाथों की उंगली काट दी. इतना ही नहीं, उसने उसकी बहू भी को गोली मार दी. प्राथमिक उपचार के बाद सास-पतोहू को इलाज के लिए दरभंगा रेफर किया गया है. पीडि़ता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार, कोरियापट्टी पूरब पंचायत के हीरापट्टी गांव के वार्ड नंबर आठ की निवासी गायत्री देवी की बेटी पर गांव के गोपाल साह की नजर थी. गोपाल ने गायत्री देवी के समक्ष शादी का प्रस्ताव भी रखा था, जिसे लड़की की मां ने खारिज कर दिया. इसी बीच गायत्री देवी ने गुपचुप बेटी की शादी कर दी. इसी गुस्से में गुरुवार की देर रात गोपाल साह व अन्य ने गायत्री देवी के घर पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने गायत्री देवी के दाहिने हाथ की दो उंगलियां काट दींं, जबकि उनकी पतोहू नेहा देवी को गोली मार कर घायल कर दिया. कोट मामले में गोपाल साह, रंजीत साह, जितेंद्र साह व महेंद्र साह समेत पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. रणविजय सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष