अनशनकारियों की बिगड़ रही हालत
पटना. प्रदेश प्रेरक संघ की ओर से आयोजित अनशन के चौथे दिन अनशनकारियों की स्थिति बिगड़ने लगी है. शनिवार को कड़ी धूप व तेज गरमी से परेशान अनशनकारी सरकार द्वारा अब तक सुध नहीं लेने से आक्रोशित रहे. संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम पुकार ठाकुर ने बताया कि पिछले चार दिनों से नौ सूत्री मांगों […]
पटना. प्रदेश प्रेरक संघ की ओर से आयोजित अनशन के चौथे दिन अनशनकारियों की स्थिति बिगड़ने लगी है. शनिवार को कड़ी धूप व तेज गरमी से परेशान अनशनकारी सरकार द्वारा अब तक सुध नहीं लेने से आक्रोशित रहे. संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम पुकार ठाकुर ने बताया कि पिछले चार दिनों से नौ सूत्री मांगों के विरोध में धरना जारी है. बावजूद सरकार प्रेरकों के हित में अब तक कोई निर्णय नहीं ले रही है. इससे दर्जनों कर्मी स्थल पर बैठ धरना देने को मजबूर हैं. उन्होंने बताया कि संघ प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों द्वारा नौ सूत्री मांगों का प्रस्ताव लेकर सरकार के पास गये हैं. यदि सरकार द्वारा इन मांगों पर अविलंब विचार नहीं किया गया, तो संघ द्वारा चरणवद्ध आंदोलन किया जायेगा.