बिहार-झारखंड में 25 नयी शाखाएं खोलेगा आंध्रा बैंक

पटना. ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए आंध्रा बैंक तत्पर है. इसके लिए बैंक ने 2015-16 में 25 नयी शाखाएं खोलने का निर्णय लिया है. ये बातें आंध्रा बैंक के सर्किल जोनल हेड पीवीएसटीआर शेषगिरि राव ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि बैंक ने 2014-15 में बिहार में नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 11:05 PM

पटना. ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए आंध्रा बैंक तत्पर है. इसके लिए बैंक ने 2015-16 में 25 नयी शाखाएं खोलने का निर्णय लिया है. ये बातें आंध्रा बैंक के सर्किल जोनल हेड पीवीएसटीआर शेषगिरि राव ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि बैंक ने 2014-15 में बिहार में नौ शाखाएं व झारखंड में पांच शाखाएं खोली है. बिहार-झारखंड में 19 एटीएम है, जबकि 27 नये एटीएम खोले जाने हैं. बैंक ने भुवनेश्वर में क्षेत्रीय कार्यालय बनाया है. इसमें संबलपुर, ब्रहृमपुर, भुवनेश्वर, पटना व कोलकाता को शामिल किया गया है. बैंक ने पटना में इ-लॉबी खोला है, जबकि आनेवाले दो से तीन माह में अन्य शाखाओं में इ-लॉबी खोले जायेंगे. इ-लॉबी में एटीएम, चेक डिपोजिट मशीन, कैश डिपोजिट मशीन, पासबुक अपडेट आदि की सुविधा रहेगी. इसके पूर्व उप महाप्रबंधक ने शाखा प्रबंधकों के साथ व्यवसाय समीक्षा सम्मेलन में भी भाग लिया. मौके पर जोनल मैनेजर एनएम अवधालूलू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version