गलत एनाउंसमेंट पर गंभीर हुए डीआरएम, दिये जांच के आदेश
फॉलोअप – शुक्रवार को पंजाब मेल की गलत सूचना देने पर डीआरएम गुप्ता ने दिये जांच के आदेश संवाददाता, पटनाएनाउंसमेंट कर्मचारियों की गलती के कारण जंकशन पर आये दिन यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को पटना जंकशन पर पंजाब मेल की गलत प्लेटफॉर्म पर आने की सूचना दी. जिससे यात्रियों […]
फॉलोअप – शुक्रवार को पंजाब मेल की गलत सूचना देने पर डीआरएम गुप्ता ने दिये जांच के आदेश संवाददाता, पटनाएनाउंसमेंट कर्मचारियों की गलती के कारण जंकशन पर आये दिन यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को पटना जंकशन पर पंजाब मेल की गलत प्लेटफॉर्म पर आने की सूचना दी. जिससे यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाना पड़ा. ऐसे में कई यात्रियों की ट्रेन भी छूट गयी. इस घटना की खबर जैसे ही दानापुर मंडल के डीआरएम एनके गुप्ता को मिली उन्होंने परिचालन विभाग पर नाराजगी दिखाई. डीआरएम गुप्ता ने तुरंत टीम गठित कार इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है. आदेश में उन्होंने कहा है कि दो दिन के अंदर विभाग डीआरएम ऑफिस में जांच रिपोर्ट सौंप. रिपोर्ट में अगर गलती पायी गई तो संबंधित कर्मचारी व अधिकारी पर गांज गिरेगी.