इसमें अच्छी संख्या उन किसानों की दिखाई दी, जिन्हें भुगतान किया जाना था, तो आयुक्त ने सभी उप विकास आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को कृषि फसल क्षति अनुदान का भुगतान जितनी जल्दी हो करा दें. वे इसकी समय-समय पर रिपोर्ट लेंगे और यदि वितरण में खामी दिखाई दी, तो वे इस संबंध में कार्रवाई भी करेंगे. इसके साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त ने शनिवार को कार्यालय के सभा कक्ष में प्रमंडल के विविध विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महादलित परिवारों तथा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलायी जा रही योजनाओं का शीघ्र कार्यान्वयन कराएं. उन्होंने कल्याण विभाग द्वारा की जा रही सभी तरह की मेधा छात्रवृत्तियों का भुगतान शीघ्र करा दिया जाय. साथ ही सरकार की ओर से छात्र/छात्राओं को दी जानेवाली साइकिल/पोशाक योजना का लाभ सभी को समय पर मिले यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
Advertisement
फसल क्षति के मुआवजे का जल्द करें वितरण: कमिश्नर
पटना: किसानों के फसल क्षति मुआवजे का प्रमंडल के सभी जिलों में क्या हाल है? कितनों को मुआवजे की राशि मिली और कितने किसान को नहीं मिली है? पटना के नए कमिश्नर बी प्रधान ने विकास योजनाओं की पहली बार समीक्षा के दौरान कुछ इसी प्रकार के सवाल प्रमंडल के सभी छह जिलों से आये […]
पटना: किसानों के फसल क्षति मुआवजे का प्रमंडल के सभी जिलों में क्या हाल है? कितनों को मुआवजे की राशि मिली और कितने किसान को नहीं मिली है? पटना के नए कमिश्नर बी प्रधान ने विकास योजनाओं की पहली बार समीक्षा के दौरान कुछ इसी प्रकार के सवाल प्रमंडल के सभी छह जिलों से आये उप विकास आयुक्तों से पूछे. इसके बाद सभी डीडीसी ने अपने जिलों की वितरित राशि की जानकारी दी.
खाद्यान्न वितरण पर निगरानी रखने का जोर
आयुक्त ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से संबंधित सभी विकास व कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन प्राथमिकता के आधार पर करें. आयुक्त के द्वारा मनरेगा, इंदिरा आवास की योजनाओं का कार्यान्वयन तथा खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण पर निगरानी रखने पर जोर दिया गया. बैठक में प्रमंडल के सभी उप विकास आयुक्त, आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा, उप निदेशक पंचायती राज उदय कुमार सिंह, उप निदेशक खाद्य आपूर्ति कल्पना कुमारी, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी धीरेंद्र नारायण मिश्र, क्षेत्रीय उप निदेशक (शिक्षा), संयुक्त निदेशक कृषि तथा अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement