फसल क्षति के मुआवजे का जल्द करें वितरण: कमिश्नर
पटना: किसानों के फसल क्षति मुआवजे का प्रमंडल के सभी जिलों में क्या हाल है? कितनों को मुआवजे की राशि मिली और कितने किसान को नहीं मिली है? पटना के नए कमिश्नर बी प्रधान ने विकास योजनाओं की पहली बार समीक्षा के दौरान कुछ इसी प्रकार के सवाल प्रमंडल के सभी छह जिलों से आये […]
इसमें अच्छी संख्या उन किसानों की दिखाई दी, जिन्हें भुगतान किया जाना था, तो आयुक्त ने सभी उप विकास आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को कृषि फसल क्षति अनुदान का भुगतान जितनी जल्दी हो करा दें. वे इसकी समय-समय पर रिपोर्ट लेंगे और यदि वितरण में खामी दिखाई दी, तो वे इस संबंध में कार्रवाई भी करेंगे. इसके साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त ने शनिवार को कार्यालय के सभा कक्ष में प्रमंडल के विविध विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महादलित परिवारों तथा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलायी जा रही योजनाओं का शीघ्र कार्यान्वयन कराएं. उन्होंने कल्याण विभाग द्वारा की जा रही सभी तरह की मेधा छात्रवृत्तियों का भुगतान शीघ्र करा दिया जाय. साथ ही सरकार की ओर से छात्र/छात्राओं को दी जानेवाली साइकिल/पोशाक योजना का लाभ सभी को समय पर मिले यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.