अपहृत ठेकेदार की हत्या
घटना में शामिल छह अपराधी गिरफ्तार नौगछिया थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक से हुआ था अपहरणबेगूसराय(नगर). बेगूसराय के बीपीसीएल ठेकेदार 45 वर्षीय प्रकाश कोले की अपराधियों ने हत्या कर दी. 21 मई की शाम कुरसैला से अपने ऑफिस के अभियंता के साथ प्रकाश कोले नौगछिया के जीरो माइल तक साथ थे. जीरो माइल के […]
घटना में शामिल छह अपराधी गिरफ्तार नौगछिया थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक से हुआ था अपहरणबेगूसराय(नगर). बेगूसराय के बीपीसीएल ठेकेदार 45 वर्षीय प्रकाश कोले की अपराधियों ने हत्या कर दी. 21 मई की शाम कुरसैला से अपने ऑफिस के अभियंता के साथ प्रकाश कोले नौगछिया के जीरो माइल तक साथ थे. जीरो माइल के पास से ही प्रकाश कोले का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के बाद ठेकेदार के एटीएम कार्ड से रुपये की निकासी भी की गयी. इसके बाद उन्होंने लोहे की मोटी चेन से ठेकेदार का गला दबा कर गाड़ी में ही हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने विक्रमशीला पुल पर ले जाकर शव को गंगा नदी में फेंक दिया. इसके बाद अपराधी ठेकेदार के एटीएम कार्ड से राशि बराबर निकालने लगे. नौगछिया पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. ज्ञात हो कि प्रकाश कोले पश्चिम बंगाल के आरामबाग रोगोवारी घोघट के निवासी थे. वे बीपीसीएल में ठेकेदारी करते थे. नगर थाना क्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी में वे किराये के मकान में रहते थे.