देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से मार कर की हत्या
मैरवा/सीवान. मैरवा थाने के डोमडीह गांव में रविवार की सुबह करीब 10 बजे जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक देवर ने अपनी भाभी की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी. बीच- बचाव करने आये सगे भाई को भी मारपीट कर अधमरा कर दिया. मृतका सुभगिया देवी डोमडीह गांव के राजेंद्र भगत की पत्नी थी. […]
मैरवा/सीवान. मैरवा थाने के डोमडीह गांव में रविवार की सुबह करीब 10 बजे जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक देवर ने अपनी भाभी की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी. बीच- बचाव करने आये सगे भाई को भी मारपीट कर अधमरा कर दिया. मृतका सुभगिया देवी डोमडीह गांव के राजेंद्र भगत की पत्नी थी. पुलिस ने हमलावर कन्हैया भगत की पत्नी अर्चना देवी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है.