एग्जिबिशन रोड में खुली मैगपाई सर्विसेज की शाखा
पटना. एग्जिबिशन रोड स्थित कमलालय शोभा प्लाजा में मैगपाई सर्विसेज की मुख्य शाखा की ओपनिंग हुई. संस्था की एमडी वीणा मानवी ने बताया कि संस्था शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी लगभग सभी कार्य करेगी. इसमें एजुकेशन सर्विसेज, कैरियर कंसलटेंसी, प्लेसमेंट सर्विसेज, प्रोपर्टी व टूर एंड टे्रवेल्स शामिल है. कंपनी के मुख्य सलाहकार पीके चौधरी ने […]
पटना. एग्जिबिशन रोड स्थित कमलालय शोभा प्लाजा में मैगपाई सर्विसेज की मुख्य शाखा की ओपनिंग हुई. संस्था की एमडी वीणा मानवी ने बताया कि संस्था शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी लगभग सभी कार्य करेगी. इसमें एजुकेशन सर्विसेज, कैरियर कंसलटेंसी, प्लेसमेंट सर्विसेज, प्रोपर्टी व टूर एंड टे्रवेल्स शामिल है. कंपनी के मुख्य सलाहकार पीके चौधरी ने बताया कि मैगपाई भवन निर्माण एवं डेवलपमेंट से जुड़ी सलाह नि:शुल्क देगी. मौके पर विधान पार्षद संजय मयूख, मेंटर्स एडुसर्व के डायरेक्टर आनंद जायसवाल, विजन क्लासेज के डायरेक्टर के सिंह मौजूद थे.