जदयू नेताओं को अब सेक्यूलर मोरचा की आ रही याद : लोजपा
पटना. लोजपा प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा के साथ आठ साल सरकार में रहने पर सेकुलर मोरचा की याद जदयू नेताओं को नहीं आयी. अब सत्ता जाने पर सेकुलर मोरचा की याद आ रही है. जदयू के साथ राजद का गंठबंधन नहीं होने पर एहसास हो रहा है कि उसकी सत्ता […]
पटना. लोजपा प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा के साथ आठ साल सरकार में रहने पर सेकुलर मोरचा की याद जदयू नेताओं को नहीं आयी. अब सत्ता जाने पर सेकुलर मोरचा की याद आ रही है. जदयू के साथ राजद का गंठबंधन नहीं होने पर एहसास हो रहा है कि उसकी सत्ता जानेवाली है. भाजपा के सरकार में शामिल रहने पर जदयू को उस समय भाजपा सांप्रदायिक नहीं लग रहा था. अब सांप्रदायिक बता कर सेकुलर दलों को याद किया जा रहा है.