बसों के परमिट देने पर कल होगा निर्णय
संवाददाता,पटना राज्य के अंदर व पड़ोसी राज्यों के बीच चलने वाली बसों के परमिट देने पर विचार के लिए राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक 26 व 27 मई को होगी. बैठक में लगभग 172 मामलों पर निर्णय होना है. सभी मामले पहले से लंबित हैं. राज्य परिवहन प्राधिकार की 13 मई को हुई बैठक में […]
संवाददाता,पटना राज्य के अंदर व पड़ोसी राज्यों के बीच चलने वाली बसों के परमिट देने पर विचार के लिए राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक 26 व 27 मई को होगी. बैठक में लगभग 172 मामलों पर निर्णय होना है. सभी मामले पहले से लंबित हैं. राज्य परिवहन प्राधिकार की 13 मई को हुई बैठक में स्थगित मामले पर निर्णय नहीं लिया गया था. बैठक में पहले से निर्गत बसों के परमिट के नवीकरण पर निर्णय लिया गया था. नये परमिट जारी को लेकर उसकी समीक्षा करने की बात कह कर रोका गया था.