मुफ्त की सलाह ना दें सुशील मोदी : संजय सिंह
संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी मुफ्त की सलाह ना दें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार चलाने में पूर्णत: सक्षम और काबिल भी हैं. कहते हैं ना कि पड़ोसी के सुख से दुबले होते जा रहे हैं, वही हाल सुशील मोदी का है. बिहार सरकार […]
संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी मुफ्त की सलाह ना दें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार चलाने में पूर्णत: सक्षम और काबिल भी हैं. कहते हैं ना कि पड़ोसी के सुख से दुबले होते जा रहे हैं, वही हाल सुशील मोदी का है. बिहार सरकार सुचारू रूप से काम कर रही है तो सुशील मोदी को जलन होने लगती है और लगते हैं अनाप शनाप बोलने. बिहार सरकार और मंत्रिमंडल के सभी सदस्य नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपने काम को बेहतर तरीके से कर रहे हैं और उसमें उन्होंने उम्दा प्रदर्शन भी किया है. सुशील मोदी अगर तारीफ नहीं कर सकते तो मनोबल ना तोड़े तो बेहतर है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी पर दया आती है कि सभी तरह के आरोप बिहार सरकार पर और नीतीश कुमार पर लगाते हैं, लेकिन इस बात की चर्चा तक नहीं करते कि बिहार में पिछले नौ महीने से केंद्र सरकार पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति नहीं कर पायी है. बिहार में पूर्णकालिक राज्यपाल नहीं होने की स्थिति में राजस्व का नुकसान हो रहा है. किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर के लिए पटना से कोलकाता आना-जाना पड़ता है. अधिकारियों का महत्वपूर्ण समय उसमें बर्बाद तो होता ही है साथ में में सरकार के पैसे का भी नुकसान होता है.