प्रभात सभा में अभिभावकों ने रखी बात
संवाददाता,पटनाछात्र अभिभावक संघर्ष समिति ने रविवार की सुबह प्रभात सभा का आयोजन लोहिया पार्क कंकड़बाग में किया. प्रभात सभा में काफी संख्या में छात्र और अभिभावक शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नीरज सिंह ने की. उन्होंने कहा कि हर साल अपनी मनमरजी के अनुसार फी में वृद्धि करते हैं. रि-एडमिशन का खेल […]
संवाददाता,पटनाछात्र अभिभावक संघर्ष समिति ने रविवार की सुबह प्रभात सभा का आयोजन लोहिया पार्क कंकड़बाग में किया. प्रभात सभा में काफी संख्या में छात्र और अभिभावक शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नीरज सिंह ने की. उन्होंने कहा कि हर साल अपनी मनमरजी के अनुसार फी में वृद्धि करते हैं. रि-एडमिशन का खेल हर स्कूलों में चलता है. किताब कॉपियों के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है. उन्होेंने कहा कि कोई भी स्कूल अभिभावकों के प्रति उत्तरदायी नहीं है. कई अभिभावकों ने भी अपनी बात रखी. प्रभात सभा का आयोजन अब 31 मई को शिवाजी पार्क में होगा. मौके पर गौरव गगन, हबीब, संजय कुमार, विवेक व राम विलास मौजूद थे.