बैंककर्मियों के वेतन समझौते पर हस्ताक्षर आज
संवाददाता,पटना 10वें वेतन समझौते के प्रारूप पर आइबीए एवं यूनियन प्रतिनिधियों के बीच संयुक्त हस्ताक्षर सोमवार को मुंबई में होगा. कॉरपोरेशन बैंक इंप्लाइज यूनियन के नेता संजय तिवारी ने बताया कि समझौते के तहत नये वेतनमान का लाभ एक नवंबर 2012 से मिलेगा. स्केल-1 से लेकर स्केल-7 तक के अधिकारियों के बेसिक में भी वृद्धि […]
संवाददाता,पटना 10वें वेतन समझौते के प्रारूप पर आइबीए एवं यूनियन प्रतिनिधियों के बीच संयुक्त हस्ताक्षर सोमवार को मुंबई में होगा. कॉरपोरेशन बैंक इंप्लाइज यूनियन के नेता संजय तिवारी ने बताया कि समझौते के तहत नये वेतनमान का लाभ एक नवंबर 2012 से मिलेगा. स्केल-1 से लेकर स्केल-7 तक के अधिकारियों के बेसिक में भी वृद्धि की गयी है. क्लर्क का बेसिक पे जहां 11,765 से 31,540 रुपये होगा, वहीं सब स्टाफ का 9,560 से 18,545 रुपये बेसिक पे होगा. हर माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहेगा जबकि अन्य शनिवार को फुल वर्किंग डे होगा.