पहले दिन हेल्पलाइन में 116 लोगों ने किया फोन

संवाददाता, पटना मतदाता हेल्पलाइन पर पहले दिन 116 लोगों ने फोन कर समस्याओं से संबंधित जानकारी ली. 25 लोगों ने इपिक की जानकारी मांगी. 32 लोगों ने वोटर लिस्ट व 11 ने बूथ के संबंध में अपनी जिज्ञासा शांत की. अभियान के दौरान 29 कॉल ऐसे आये जिसमें बताया गया कि बीएलओ बूथ पर नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 12:08 AM

संवाददाता, पटना मतदाता हेल्पलाइन पर पहले दिन 116 लोगों ने फोन कर समस्याओं से संबंधित जानकारी ली. 25 लोगों ने इपिक की जानकारी मांगी. 32 लोगों ने वोटर लिस्ट व 11 ने बूथ के संबंध में अपनी जिज्ञासा शांत की. अभियान के दौरान 29 कॉल ऐसे आये जिसमें बताया गया कि बीएलओ बूथ पर नहीं हैं. हेल्पलाइन नंबर 0612-2219999 लगातार काम करेगा. इस पर आप कार्यालय अवधि के दौरान फोन कर कोई भी जानकारी मांग सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version